PPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जल्द कर लें. उम्मीदवार इस बात का ख्याल रखें कि इस भर्ती को लेकर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा.
20 मई तक तय की आवेदन प्रक्रिया
पंजाब लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी हो चुकी है. आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई, 2022 तय की है. हालांकि, यह राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती है. इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है. आखिरी समय में वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने की वजह से उम्मीदवारों को आवेदन करने में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
अहम तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 मई, 2022
आवेदन शुल्क के भुगतान की तिथि- 30 मई, 2022
क्या है पदों की संख्या?
पंजाब लोक सेवा आयोग की ओर से जारी भर्ती के जरिए कुल 119 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चुनाव होगा. चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के खाली पदों पर रखा जाएगा. यह भर्ती पंजाब सरकार के गृह मामले एवं न्याय विभाग के तहत है. भर्ती को लेकर आवेदकों के पास में लॉ में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त उनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष के पास होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उन
Source : News Nation Bureau