भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. मध्य रेलवे में स्टेशन मास्टर, क्लर्क समेत कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने के लिए केवल तीन दिन शेष बचे हैं. योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही लिंक Indian Railway Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक अधिसूचना को जांच सकते हैं. इस भर्ती कि प्रक्रिया के तहत कुल 596 पदों को भरा जा सकेगा.
अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत- 28 अक्टूबर
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 28 नवंबर
कितने पद: स्टेनोग्राफर के आठ पद, सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क और सह टिकट क्लर्क के 154 पद, गुड्स गार्ड के 46 पद, स्टेशन मास्टर के 75 पद, जूनियर लेखा सहायक के 150 पद, जूनियर कमर्शियल क्लर्क के 126 पद, लेखा लिपिक के 37 पद हैं.
योग्यता मानदंड
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड की गति होना जरूरी है. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है.
Source : News Nation Bureau