बैंकिंग सेक्टर में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशी की खबर है. दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा(bank of baroda) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर(Specialist officer) के रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 26 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन(Online bank form) कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 5 दिसंबर 2018 से होगा.
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि- 5 दिसंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा होने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता:
लीगल ऑफिसर MMG/S-III- लॉ में बैचलर्स के साथ लीगल डिपार्टमेंट में लॉ ऑफिसर के रूप में 5 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है.
लीगल ऑफिसर MMG/S-II- लॉ में बैचलर्स के साथ लीगल डिपार्टमेंट में लॉ ऑफिसर के रूप में 3 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन के लिए आयु सीमा:
लीगल ऑफिसर MMG/S-III- 28 से 35 वर्ष
लीगल ऑफिसर MMG/S-II- 25 से 32 वर्ष
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- सेल्स- MMG/S-II- 25 से 35 वर्ष
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- सेल्स- MMG/S-I- 21 से 30 वर्ष
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- ऑपरेशन- MMG/S-II- 21 से 35 वर्ष
वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस- ऑपरेशन- MMG/S-I- 21 से 30 वर्ष
आवेदन की चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, सायकोमेट्रिक टेस्ट/जीडी/इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
यहां से करें आवेदन:
योग्य उम्मीदवार 5 से 26 दिसंबर 2018 के बीच ऑफिसियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
जनरल/ओबीसी- 600 रुपया
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 100 रुपया