BECIL Recruitment 2023: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) लंबे समय बाद बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से टेक्नीशियन, इंजीनियर समेत कुल 284 पदों पर नियुक्ति होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल ईमेल आईडी hr.bengaluru@becil.com पर आवेदन फॉर्म भर सेंड कर दें. ध्यान रहे इसके साथ जो भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं उसे भी मेल पर अपलोड कर दें. आवेदन करने का आखिरी तारीख 27 मार्च 2023 है. ऑफिशियल वेबसाइट https://www.becil.com पर विजिट करें. इससे पहले जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वह संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर मेल को सेंड कर दें. वहीं, जरूरी दस्तावेज भी मेल के जरिए भेज दें. ताकि आपका फॉर्म आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ता रहे.
क्या होगी शैक्षिक योग्यता
टेक्नीशियन पदों पर वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. वहीं, टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा होना जरूरी है. जो उम्मीदवार इंजीनियर पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास बीई या बीटेक की डिग्री हों और जूनियर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीए की डिग्री होना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवारों के बाद अनुभव भी हों.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: BFSI सेक्टर में नौकरियों की भरमार, अगर आप हैं योग्य तो पा सकते हैं ये जॉब
27 मार्च है आखिरी दिन
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 284 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं तो वो 27 मार्च 2023 तक अपना आवेदन फॉर्म भर कर ईमेल कर दें.
उम्र सीमा
सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग दी गई है. आवेदन से पहले भर्ती का नोटिफिकेशन देख लें उसके बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट पर मेल सेंड करें
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.becil.com पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करके आगे बढ़े.जिसमें भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन का एक विंडो आपके स्क्रीन पर दिखेगा. इसे चेक कर दिए गए फॉर्म को भर लें. फिर जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच कर फॉर्म को ईमेल के जरिए भेज दें.