भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाली इलेक्ट्रिक कंपनी भेल (BHEL- Bharat Heavy Electricals Limited) ने इंजिनियर और सुपरवाइजर्स पदों पर कुल 80 नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार की इस नौकरी को पाने के लिए BHEL की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.com पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि चेन्नई में निकली इन पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2019 है. BHEL में इंजीनियर के लिए 62,100 रुपये प्रति महीने सेलरी होगी तो वहीं सुपरवाइजर पदों के लिए 34,680 रुपये प्रति महीना सेलरी निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें- RPF Constable Result: SI और कॉन्स्टेबल भर्ती के परिणाम जारी, इन आसान तरीकों से करें चेक
BHEL के इंजिनियर (एफटीए-सिविल) पद के लिए 21 , जबकि सुपरवाइजर (एफटीए-सिविल) पदों के लिए 59 सीटें हैं. इंजिनियर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजिनियरिंग में इंजिनियरिंग या टेक्नॉलजी में फुल टाइम बैचलर डिग्री होनी चाहिए या फिर उसके पास 5 साल की इंटिग्रेटेड मास्टर डिग्री हो. इसके अलावा उम्मीदवार देश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजिनियरिंग में इंजिनियरिंग या टेक्नॉलजी का डूअल डिग्री प्रोग्राम किया होना चाहिए. जबकि सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार के पास देश की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से सिविल इंजिनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जनवरी में घटी सेवा क्षेत्र की गतिविधियां, हालांकि नौकरियों में इजाफा
पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 34 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के समय 200 रुपये की आवेदन फीस जमा करनी होगी, जबकि एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी.
Source : Sunil Chaurasia