बिहार: इस विभाग में 1000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा पाएं इतनी सैलरी

बिहार में सरकारी नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बिहार एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर, स्टेनोग्राफर समेत 1041 पदों पर वैकेंसी निकाली है.

author-image
Prashant Jha
New Update
jobs

बिहार में बंपर भर्ती( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

BAMETI Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बिहार एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर, स्टेनोग्राफर समेत 1041 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के जरिए एक हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. जो उम्मीदवार बिहार सरकार के अंतर्गत नौकरी करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कि आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2023 है. इससे पहले उम्मीदवार आवेदन कर लें. इस भर्ती अभियन के माध्यम से कुल 1041 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इसमें 288 पद ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (BTM), 587 पद असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (ATM), 160 भर्ती अकाउंटेंट और 6 पदों पर स्टेनोग्राफर की नियुक्ति होगी. 

अहम तारीख
आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 7 मार्च से जारी है. 15 अप्रैल 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे. 

शैक्षिक योग्यता

सभी पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें. इसके बाद भर्ती करें. इसके साथ ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi की ओर बढ़ेगी मुश्किल, सूरत के बाद अब इस राज्य में हो सकती है दिक्कत

उम्र सीमा
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को पद के मुताबिक, 22,500 रुपये से 30, 000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें.

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती अभियान के तहत किसी तरह की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी. उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी गई है, इसमें किसी भी पद के लिए उम्मीदवारों को रिटेन एग्जाम नहीं देना होगा. चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित किया जाएगा. यह मेरिट लिस्ट प्राप्तांक और एक्सपीरियंस के आधार पर तैयारी की जाएगी.

Bihar Jobs 2023 BAMETI Recruitment 2023 BAMETI Recruitment BAMETI Recruitment news
Advertisment
Advertisment
Advertisment