बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी एपीओ प्रीलिम्स 2021 (BPSC APO Prelims result 2021) रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बीपीएससी एपीओ परीक्षा (BPSC APO Prelims result 2021) का आयोजन 7 फरवरी को हुआ था. जो उम्मीदवार 07 फरवरी 2021 को आयोजित हुई BPSC APO Prelims 2021 एग्जाम में उपस्थित हुए हैं, वे अब बीपीएससी (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं, उनको अब मेन परीक्षा देनी होगी.
ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए अच्छी खबर, SSC परीक्षा में फेल अभ्यार्थी भी पा सकेंगे नौकरी
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in है.
- यहां होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
- जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा.
- जहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.
- इस तरह आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं.
इतने उम्मीदवार हुए पास
बीपीएससी एपीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा, बिहार में 07 जिलों के 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 19201 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से कुल 3995 उम्मीदवार BPSC APO Main exam 2021 के लिए क्वालीफाई हुए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया स्थगित
अब मेन परीक्षा देनी होगी
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं, उनको अब मेन परीक्षा देनी होगी. बीपीएससी एपीओ मेन परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. बीपीएससी एपीओ मेन्स परीक्षा की तारीख बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. इससे पहले, उम्मीदवारों को बीपीएससी एपीओ मेन एग्जाम में बैठने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. एपीओ प्रीलिम्स की अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
इन पदों के लिए निकली हैं भर्तियां
BPSC ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए कुल 562 रिक्तियां निकाली थी. इनमें से कुल 169 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. बाद में कुल रिक्तियों में 150 बीडीओ के पदों को और जोड़ा गया था. इन पदों में प्रमुख रूप से सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर के पद शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
- 07 फरवरी 2021 को आयोजित हुई थी परीक्षा
- सफल अभ्यार्थियों को अब मेन परीक्षा देनी होगी