BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर यानि आज से आरंभ हो गई है. इसके साथ उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ BPSC Recruitment 2022 Notification PDF की मदद से आधिकारिक अधिकसूचना को जांच सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 44 असिस्टेंट के पदों को भरने की तैयारी है.
आवनेदन की ऑनलाइन शुरुआत- 14 दिसंबर से
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 दिसंबर से
योग्यता मानदंड
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उम्मीदवारों को ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयुसीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी जरूरी है.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क हर वर्ग के लिए अलग-अलग है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, वहीं बिहार के अनुसूचित जाति/एसवाई उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये बताई गई है. बिहार की महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क रखा गया है. शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
Source : News Nation Bureau