भारतीय रेल की मध्य रेल इकाई ने सांस्कृतिक कोटा के अंतर्गत आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां इंडियन क्लासिकल डांसर और ड्रामा आर्टिस्ट के पदों पर निकाली गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही आवेदन कर सकते हैं. पदों पर 4 फरवरी से शरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी तक चलेगी. पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड परीक्षा 2018-19: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी किए एडमिट कार्ड, इन बातों का रखें खास ध्यान
उत्तर रेलवे में इंडियन क्लासिकल डांसर पद के लिए 1 और ड्रामा आर्टिस्ट पद के लिए 1 वैकेंसी हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी दी जाएगी. इच्छुक और योग्य आवेदक 18 फरवरी 2019 से पहले ऑनलाइन माध्यम के जरिए आवेदन कर सकते हैं. भविष्य की सहूलियत के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस वजह से नाथूराम गोडसे ने की थी महात्मा गांधी की हत्या, जेल में बापू के बेटे से कही थी ये बातें
Source : News Nation Bureau