DU Recruitment 2023 Notification: दिल्ली में रहने वाले युवा-युवती अगर कॉलेज में नौकरी करना चाहते हैं तो उनके लिए यह बेहतर मौका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. डीयू के लेडी इरविन कॉलेज ने 36 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने का आखिरी दिन 15 अप्रैल है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dunt.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किए जाएंगे. किसी और रूप से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों से सलाह दी जाती है कि वह आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें.
उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले ही आवेदन कर लें, क्योंकि आखिरी समय में आवेदन करने के दौरान तकनीकी दिक्कतें आने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में उम्मीदवारों से निवेदन है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके तत्काल रूप से आवेदन कर दें. 15 अप्रैल की रात 11 बजे से पहले उम्मीदवार आवेदन कर दें.
यह भी पढ़ें: SAIL Recruitment 2023: अलग-अलग पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
36 पदों पर होगी भर्ती
36 पदों पर भर्ती के लिए लाइब्रेरियन, प्रशासनिक अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, सहायक और तकनीकी सहायक के पदों के लिए 1-1 रिक्ति, असिस्टेंट के पद के लिए 2 रिक्तियां, जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए 4 रिक्तियां, लाइब्रेरी अटेंडेंट पद के लिए 5 रिक्तियां और लेबोरेटरी अटेंडेंट के पद के लिए 16 रिक्तियां हैं. इन पदों के लिए लिखित और साक्षात्कार के तहत चयन होगा. नॉन टीचिंग स्टाफ की नौकरी करने वाले अभ्यर्थी जल्द से जल्द दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ लें और जल्द से जल्द आवेदन कर दें.
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dunt.uod.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 3: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 4: डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें.