कौशल्य रोजगार उद्यमिता विभाग की तरफ से मुंबई के भायखला इलाके में "पंडित दीनदयाल उपाध्याय महारोजगार मेला" का आयोजन किया गया. यहां पर 29 कंपनियों ने अपनी-अपनी स्टॉल लगाई हैं और 8000 लोगों को यहां पर 1 दिन में जॉब ऑफर किया जा रहा है. महाविकास आघाड़ी जहां शिंदे फडणवीस सरकार पर आरोप लगाती आई है कि जबसे महाराष्ट्र में शिंदे- फडणवीस की सरकार आई है.कई बड़ी कंपनिया दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो गई. ऐसे में विपक्ष को करारा जवाब देते हुए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अलग अलग हिस्सों में रोजगार मेला का आयोजन किया है.
हजारों की संख्या में लोग जॉब पाने की आस में यहां पर आए हुए हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो दूसरी जगह जॉब करते हैं लेकिन उन्हें और भी अच्छे अवसर मिलने की गुंजाइश है इसलिए भी लोग आए हैं. एम एस एम ई विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का कहना है कि उन्होंने रोजगार देने के लिए एक ऐप बनाया है. ऐप पर बेरोजगार लोग अपना क्वालिफिकेशन नाम रजिस्टर्ड करेंगे उसके बाद लोगों को ऑटोमेटिक कॉल जाते रहेगा. जिन-जिन संस्थान में वैकेंसी है वह भी अब इस मंत्रालय को सूचना देंगे. मंत्रालय का कहना है कि हमारी जिम्मेदारी है कि बेरोजगार युवाओं को हम रोजगार दें और एक वर्ष के भीतर 5 लाख लोगों को रोजगार देने का हमारा लक्ष्य है.
Source : News Nation Bureau