जिन लोगों को लोक सेवा आयोग में नौकरी करनी है उनका सपना अब पूरा होने वाला है. जानकारों के मुताबिक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए. नौ पदों पर राज्य सरकार के किसी कार्यालय में लिपिकीय पद पर कम से कम 10 वर्षों के अनुभवी लोगों से आवेदन मांगे हैं. कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी (एलोपैथिक) दो पद, मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान लखनऊ में संयुक्त निदेशक के एक पद, और प्रोफेसर कम प्रिंसिपल के एक पद के लिए भी जगह खाली है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने निकाली बंपर भर्ती
आवेदन फीस
अनारक्षित वर्ग - 105 रुपये
ओबीसी - 105 रुपये
एससी व एसटी - 65 रुपये
दिव्यांग - 25 रुपये
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जिन भी लोगों को आवेदन करना है वो https://uppsc.up.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई और फॉर्म जमा करने की तिथि 9 जुलाई है।
यह भी पढ़ें- 4 हजार 710 पदों के लिए आ रही है सरकारी नौकरी, 8वीं से 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन
Source : News Nation Bureau