NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने बंपर भर्ती निकाली है. एनपीसीआईएल ने अलग-अलग विभागों में डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अफ्लाई की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें. ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई है. इससे पहले अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर दें.
रिक्तियां
भर्ती अभियान के तहत कुल 128 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनमें से 48 रिक्तियां उप प्रबंधक (एचआर) के पद के लिए हैं, 42 पद उप प्रबंधक (सी एंड एमएम) के लिए है. वहीं, 32 पोस्ट उप प्रबंधक (एफएंडए) का है. उप प्रबंधक (कानूनी) के लिए 2 और जूनियर हिंदी अनुवादक के 4 पद रिक्त हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन फीस, समेत अन्य विवरण देख सकते हैं. विवरण के हिसाब से उम्मीदवार फॉर्म भरें.
योग्यता
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर उसके बाद अपने हिसाब से आवेदन करें.
आवेदन शुल्क
सामान्य (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए उप प्रबंधक पद के लिए 500 रुपये और जूनियर हिंदी अनुवादक पद के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. संबंधित पुरुष आवेदकों के लिए निर्धारित है, जबकि महिला आवेदक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, पीडब्ल्यूबीडी समेत अन्य आरक्षित सीटों के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. दिव्यांगों के लिए भी उम्मीदवारों को छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब तत्काल में मिलेगी कंफर्म सीट
NPCIL के लिए ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: उम्मीदवार करियर पेज पर जाएं.
स्टेप3: उप प्रबंधक और कनिष्ठ हिंदी ट्रांस्लेटर पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अभ्यर्थी रजिस्टर करें और लॉगइन अप्लाई करें.
स्टेप 5: फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें.
स्टेप 6: फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट अपने पास रख लें.