सरकारी नौकरीः 900 पदों पर पशु चिकित्सकों की भर्ती करेगी राजस्‍थान सरकार

Government Jobs in rajsthan rpsc recruit veterinarians for 900 posts

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
सरकारी नौकरीः  900 पदों पर पशु चिकित्सकों की भर्ती करेगी राजस्‍थान सरकार

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

राजस्‍थान सरकार ने पशु चिकित्सालयों में खाली पड़े पदों पर पशु चिकित्सकों की भर्ती करने की योजना बनाई है. पशुपालन विभाग ने 900 पदों पर भर्ती के लिए आयोग को अभ्यर्थना भेज दी है. ये भर्तियां राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) ही कराएगा. बता दें प्रदेश में पशु चिकित्सकों के स्वीकृत 3060 में से 1096 पद खाली पड़े हैं.

बता दें भाजपा सरकार ने दो साल पहले बजट में पशु चिकित्सकों के 900 पदों पर भर्ती का घोषणा की थी. लेकिन यह भर्ती शुरू नहीं हो पाई. भर्ती शुरू नहीं होने का मामला विधानसभा में भी उठा. पशुपालन विभाग ने 6 सितंबर को 900 पदों की अभ्यर्थना आरपीएससी में भिजवा दी. विभाग की संयुक्त सचिव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पशु चिकित्सकों के 900 पदों के भरने के लिए 2 प्रतियों में अभ्यर्थना भिजवाई जा रही है. भर्ती की विज्ञप्ति जल्दी जारी करके चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भिजवाएं.

यह भी पढ़ेंः 'सिर्फ़ एक अच्छे प्रेमी ही नहीं, एक वफादार पति भी बनिए': सुप्रीम कोर्ट

प्रदेश में वर्तमान में 35 बहुउद्देशीय पशु चिकित्‍सालय, 785 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय तथा 1710 पशु चिकित्सालय स्वीकृत हैं. इनमें वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के 1123 में से 167 और पशु चिकित्सा अधिकारी के 1937 में से 929 पद खाली पड़े हैं.

कहां कितने पद खाली 

  • अजमेर 51
  • अलवर  37
  • बांसवाडा  61
  • बाडमेर  62
  • बीकानेर  32
  • बूंदी 11
  • बारां 23
  • भीलवाड़ा  61
  • भरतपुर 16
  • चित्तौड़गढ़ 38
  • चूरू 23
  • डूंगरपुर 58
  • दौसा 16
  • धौलपुर 17
  • श्रीगंगानगर  23
  • हनुमानगढ़  19
  • जयपुर 7
  • जोधपुर 61
  • जैसलमेर 28
  • जालौर  28
  • झालावाड़  31
  • झुंझुनूं  16
  • करौली  15
  • कोटा  11
  • नागौर  63
  • पाली  60
  • प्रतापगढ़ 28
  • राजसमंद  45
  • स.माधोपुर  9
  • सिरोही 26
  • सीकर  23
  • टोंक  21
  • उदयपुर  76

कुल 1096

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

rajsthan RPSC Assam Government Jobs Sakari Naukari
Advertisment
Advertisment
Advertisment