GPSSB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने ग्राम पंचायत सचिव के 3,437 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर जाकर जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर सकते हैं. ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुकी है. बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तिथि 15 फरवरी, 2022 को तय की है. आखिरी वक्त में वेबसाइट पर अधिक लोड होता है, ऐसे में उम्मीदवारों को आवेदन करने में समस्या हो सकती है. सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द कर लें.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर, हिंदी और गुजराती भाषा का ज्ञान हो.
आयु-सीमा
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 और अधिकतम 36 वर्ष
ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 और अधिकतम 39 वर्ष
एससी, एसटी श्रेणी के लिए- न्यूनतम 18 और अधिकतम 41 वर्ष है
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के लिए - 100 रुपये
अन्य श्रेणी के लिए - कोई शुल्क नहीं
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे आसान दिशा-निर्देशों का पालन करे:
1. सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in या ojas.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
2. होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद मांगी जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें.
4. अब अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
5. अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर दें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर जाएं.
7. आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसके प्रिंट को निकलवा लें.
HIGHLIGHTS
- भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुकी है
- 3,437 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं
- उम्मीदवार के पास कंप्यूटर, हिंदी और गुजराती भाषा का ज्ञान हो