HSSC Recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission-HSSC) ने शिक्षक के पदों पर बंपर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी में कुल 3864 पीजीटी (PGT) शिक्षकों के पद भरे जाने हैं. योग्य उम्मीदवार हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in है. इन पदों के लिए रजिस्टर या आवेदन करने 20 अगस्त से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: SAI Recruitment 2019: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्तियां, सैलरी 1 लाख रुपये तक, यहां से करें Apply
इन पदों पर मांगा गया है आवेदन (Vacancy details)
जीवविज्ञान-127
रसायन विज्ञान-131
वाणिज्य-304
सिविल साइंस -1373
अंग्रेज़ी-530
फाइन आर्ट- 35
हिन्दी-194
इतिहास-329
मैथ्स-522
संगीत-35
शारीरिक शिक्षा -241
उर्दू- 6
कंप्यूटर साइंस -37
यह भी पढ़ें: MPSC महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा Group B Main Exam की आंसर शीट हुई जारी, यहां से करें चेक
ऐसे करें आवेदन (how to apply for HSSC PGT Recruiment 2019)
Step 1- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा.
Step 2- आपको Advt No. : 03/2019 पर क्लिक करना होगा.
Step 3- अपनी डिटेल के साथ फार्म भरना होगा.
Step 4- पेमेंट करना होगा.
Step 5- फार्म को फाइनल सबमिट करने के बाद प्रिंट लेना होगा.
इन तारीखों का रखें ध्यान- (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 20 अगस्त 2019
शुल्क जमा करने की लास्ट डेट - 09 सितंबर 2019
HIGHLIGHTS
- Haryana Staff Selection Commission ने PGT टीचर्स की निकाली भर्ती.
- 3684 पदों पर होगा ऑनलाइन आवेदन.
- 20 अगस्त से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया.
Source : News Nation Bureau