Advertisment

IBPS Specialist Officer के 1599 पदों पर करेगा भर्तियां, यहां पढ़ें सारी डिटेल्स

इच्छुक और योग्य आवेदक 06 नवंबर 2018 से तक 26 नवंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. पदों पर भर्ती ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
IBPS Specialist Officer के 1599 पदों पर करेगा भर्तियां, यहां पढ़ें सारी डिटेल्स

IBPS Specialist Officer के 1599 पदों पर करेगा भर्तियां

IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के विभिन्न पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. भर्ती 1599 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 6 नवंबर से किए जा सकेंगे. इच्छुक और योग्य आवेदक 06 नवंबर 2018 से तक 26 नवंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगें. पदों पर भर्ती ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी. भर्ती से जुड़ी जरुरी जानकारी नीचे पढ़ें-

Advertisment

1. आईटी ऑफिसर (स्केल-1) के 219 पदों पर भर्ती निकाली जाएंगी. आराक्षित सीटों की जानकारी वेबसाइट पर पढ़ी जा सकती है. कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लिकेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई/ बीटेक/ एमई/ एमटेक डिग्री धारक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास ग्रेजुएशन और DOEACC से 'B' लेवल के कोर्स किया हो.

यह भी देखें: UGC NET Exam 2018: जारी हुई परीक्षा की तारीख, यहां देखें शेड्यूल

2.एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर के 853 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ एनिमल हसबेंड्री/ वेटरिनेरी साइंस/ डेयरी साइंस/ फिशरीज साइंस/ पिसिकल्चर/ एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड को-ऑपरेशन/ को-ऑपरेशन एंड बैंकिंग/ एग्रो-फॉरेस्ट्री/ फॉरेस्ट्री/ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी/ फूड साइंस/ एग्रीकल्चर बिजनस मैनेजमेंट/ फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में फोर ईयर बैचलर डिग्री धारक इस पद पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisment

3. राजभाषा अधिकारी के 69 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदक के पास हिंदी में पीजी डिग्री हो. ग्रेजुएशन में इंग्लिश एक विषय के तौर पर पढ़ा हो. इसके अलावा संस्कृत में पीजी डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं. स्नातक में इंग्लिश/ हिंदी एक विषय के तौर पर अध्ययन किया हो.

4. लॉ ऑफिसर के 75 पदों पर भर्ती निकाली जाएंगी. इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से लॉ में बैचलर डिग्री प्राप्त हो. बार काउंसिल में बतौर वकील पंजीकरण हो.

5. एचआर/ पर्सनेल ऑफिसर के 81 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन के लिए आवेदक का ग्रैजुएट होना आवश्यक है. साथ ही पर्सनेल मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रियल रिलेशन/ एचआर/ एचआरडी/ सोशल वर्क/ लेबर लॉ में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा प्राप्त होना भी अनिर्वाय है.

Advertisment

और पढ़ें- Intelligence Bureau (IB) ने इन पदों पर निकाली 1054 भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

6. मार्केटिंग ऑफिसर के 302 पदों पर भर्ती की जाएंगी. किसी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त हो. एमएमएस (मार्केटिंग)/ एमबीए ( मार्केटिंग)/ मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ दो वर्षीय पीजीडीबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीपीएम हो.

आयु सीमा: 

Advertisment

सभी पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 01 नवंबर 2018 को न्यूनतम 20 और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच साल, ओबोसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये है आवेदन शुल्क. बता दें कि आवेदनक शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड और मोबाइल वॉलेट आदि के जरिये कर पाएंगे. 

Advertisment

चयन प्रक्रिया

बता दें कि प्रारंभिक के अलावा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. साथ ही अभ्यार्थी ध्यान दें कि टेस्ट में प्रश्नों का गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. प्रश्नपत्र हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होंगे. 

ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2018 हैं.

Source : News Nation Bureau

IBPS recruitment government jobs banking jobs Bank 1559 vacancy IBPS jobs 2018 Specialist Officer
Advertisment
Advertisment