Advertisment

IBPS RRB Recruitment 2019: रीजनल रूरल बैंक्स का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 18 जून से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 18 जून से ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
RRB Recruitment:  2.94 लाख से अधिक पदों पर भर्ती कर रहा है रेलवे, यहां जानें पूरी Details

IBPS RRB Recuitment

Advertisment

IBPS RRB Recruitment 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (The Institute of Banking Personnel Selection-IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक्स (Regional Rural Banks-RRB) में आम भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 18 जून से ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जुलाई है.
कौन कौन से हैं पोस्ट
रीजनल रूरल बैंक्स में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 की भर्तियां हैं.

यह भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2019: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में निकली असिस्टेंट की भर्तियां, सैलरी 48000, Direcr Link से करें Apply

ऐसे होगी परीक्षा
इन पोस्ट की परीक्षा तीन चरणों में होगी. जिसमें पहला चरण प्रीलिमनरी परीक्षा या प्रारंभिक परीक्षा देना होगा जिसको पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा या मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स पास करने के बाद आपका सेलेक्शन फाइनल इंटरव्यू के बाद होगा. साक्षात्कार का समन्वयन नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा उचित प्राधिकारी के परामर्श से नाबार्ड और आईबीपीएस के सहयोग से किया जाएगा. हालांकि यह पूरी प्रक्रिया जनवरी 2020 तक पूरी हो जाएगी.

कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अनंतिम रूप से आवंटित किया जाएगा. ऑफिसर स्केल I के पद के लिए, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे और शॉर्टलिस्ट किए गए को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और मुख्य परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में एक सामान्य साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

DIRECT LINK TO DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION

IBPS RRB recruitment 2019: Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Resistration begins): June 18 to July 4
  • फीस (Payment of Fees): June 18 to July 4
  • प्रीलिम्स एग्जाम डेट (IBPS RRB Prelims): August 3, 4 and 11 (Officer Scale 1); August 17, 18 and 25 (Office Assistant)
  • मुख्य परीक्षा (IBPS RRB Main Exam): Office Assistant (September 29); Officer Scale 1 (September 22)
  • IBPS RRB Single Exam for Officer Scale 2 and 3: September 22
  • IBPS RRB Interview: Officer Scale 1, 2 and 3: November
  • Provisional Allotment: January 2020

यह भी पढ़ें: Indian Post GDS Recruitment 2019: इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

Application Fees: The candidates can pay application fees from June 18 till July 4.
Officer (Scale I, II & III) और Office Assistant (Multipurpose) FEES

  • SC/ST/PWBD candidates को 100 रुपये, जबकि अन्य को 600 रुपये देने होंगे.

आईबीपीएस प्रशिक्षण वारंगल, अनंतपुर, नाहरलागुन (पापुमपारे), गुवाहाटी, अजमेर, रायबरेली, गुंटूर, रायपुर, गांधीनगर, श्रीनगर, लखनऊ, मंडी, जम्मू, रांची, धारवाड़, वाराणसी, मल्लापुरम, पटना, इंफाल में आयोजित किया जाएगा. जोधपुर, शिलांग, आइजोल, कोहिमा, इंदौर, भुवनेश्वर, सलेम, हावड़ा, मुरादाबाद, पुदुचेरी, लुधियाना, गोरखपुर, रोहतक, राजकोट, हैदराबाद, अगरतला, मुजफ्फरपुर, देहरादून, और नागपुर.

EDUCATION से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

JOBS से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

Source : News Nation Bureau

Jobs banking jobs IBPS RRB Recruitment 2019 IBPS Recruitment RRB Recrutiment Regional Rural Banks Recruitment ibps.in
Advertisment
Advertisment