IIT Jodhpur Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर (IIT Jodhpur) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल 2024 से जारी है. उम्मीदवार आईआईटी जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2024 है. इस भर्ती के जरिए विभाग कुल 122 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: नौसेना डॉकयार्ड में नौकरी करने का शानदार मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
पद नाम
टेक्निकल पोस्ट, जूनियर असिस्टेंट, डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार (ऑडिट एवं अकाउंट), हिंदी ऑफिसर, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, सुप्रिटेंडेंट, मैनेजर, जूनियर सुप्रिटेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल पोस्ट के पास संबंधित विषय या ट्रेड में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. डिप्टी रजिस्ट्रार के पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ परा-स्नातक होना चाहिए. साथ ही नौ साल का कार्य अनुभव जरूरी है. डिप्टी रजिस्ट्रार (ऑडिट एवं अकाउंट) के पदों के लिए उम्मीदवार का 55 फीसदी अंकों के साथ परा स्नातक और पांच साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. हिंदी ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री के साथ स्नातक में हिंदी या अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना अनिवार्य है. अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें: नौसेना डॉकयार्ड में नौकरी करने का शानदार मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
आयु सीमा
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. इसमें कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष भी रखी गई है.
आवेदन शुल्क
लेवल-1 पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांगजनों और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है.
वहीं अन्य सभी पदों के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडबल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगजनों और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court Recruitment: झारखंड हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आईआईटी जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://erponline.iitj.ac.in/ पर जाएं. उसके बाद रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां पद नाम चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं. फिर मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें और फॉर्म को पूरा कर फीस जमाकर सबमिट कर दें. आखिर में फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.