IIT Patna Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना ने जूनियर टेक्निशियन और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है. 109 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी IIT पटना की आधिकारिक साइट iitp.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई 2023 है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन पढ़कर करें. आधा-अधूरा भरा फॉर्म संस्थान स्वीकार नहीं करेगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. भर्ती अभियान के जरिए कुल 109 पदों को भरा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर फॉर्म भरें.
रिक्त विवरण
डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए 2 पद, अधीक्षण अभियंता के लिए 1 पद, डिप्टी लाइब्रेरियन के लिए 1 पद, तकनीकी अधिकारी / वैज्ञानिक अधिकारी के लिए 3 पद, चिकित्सा अधिकारी हेतु 3 पद, सहायक रजिस्ट्रार को लेकर 5 पद, जूनियर इंजीनियर के लिए 4 पद, जूनियर तकनीकी अधीक्षक के लिए 17 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के लिए 1 पद, वरिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायक हेतु 1 पद, कनिष्ठ अधीक्षक के लिए 7 पद, जूनियर एकाउंटेंट के लिए 8 पद, जूनियर मैकेनिक/जूनियर तकनीशियन के लिए 27 पद, कनिष्ठ सहायक के लिए 14 पद, जूनियर अटेंडेंट (मल्टी स्किल्ड) के लिए 14 पद, जनसंपर्क अधिकारी (अनुबंध पर) के लिए 1 पद खाली हैं.
यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2023 : जानें कब है विनायक चतुर्थी, इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा
योग्यता
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्यता अलग-अलग है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
शुल्क
आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आईआईटी पटना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद टेक्निशियनर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट करें.
- टेक्निशियन का फॉर्म भरें.
- टेक्निशियन के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फॉर्म फीस भरें और टेक्निशियन का फॉर्म जमा करें.
- इसके बाद आईआईटी पटना टेक्निशियन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.