India post Kerala GDS Result 2021: इंडिया पोस्ट केरल ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) में नौकरी के लिए आवेदन करने वालों का इंतजार खत्म हो गया है. इसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं. केरल पोस्टल सर्कल जीडीएस परिणाम 2021 घोषित कर दिए है. इंडिया पोस्ट द्वारा केरल जीडीएस के 1421 पदों के लिए परिणाम घोषित किया गया है. उम्मीदवार अपना परिणाम appost.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ब्रांच पोस्ट मास्टर, बीपीएम, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, एबीपीएम, एड डाक सेवक के पदों के लिए परिणाम जारी किया गया है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उच्च शिक्षा योग्यता को कोई वेटेज नहीं दिया गया है.
मार्च में शुरु हुई थी प्रक्रिया
इंडिया पोस्ट केरल सर्कल जीडीएस के लिए भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021 के लिए 8 मार्च, 2021 को शुरू हुई थी. इसके आवेदन के लिए कई बार तिथि बढ़ाई गई थी. बाद में आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल कर दी गई. एक बार फिर इसे बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दिया गया. अब केरल जीडीएस परिणाम 2021 पदों के संदर्भ में उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है.
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट-appost.in पर जाएं.
वेबसाइट पर, रिजल्ट जारी किए गए सेक्शन को चेक करें.
केरल पोस्टल सर्कल जीडीएस परिणाम 2021 की जांच करने के लिए एक लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
परिणाम पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है.
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करना चाहिए.
अभी और भी हैं वैकेंसी
भारतीय डाक विभाग ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. ब्रांच पोस्ट मास्टर से लेकर डाक सेवक तक के पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि 18 साल से ऊपर का कोई भी अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है. भारतीय डाक की ओर से आवेदन मांगे गए हैं उसके मुताबिक अभ्यर्थी की आयु 20 जुलाई 2021 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन
ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12,000 रुपये से लेकर 14,500 रुपये तक
डाक सेवक/असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 10,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक
कितने पदों पर निकली वेकेंसी
सामान्य - 1001
ओबीसी - 496
एससी - 487
ईडब्ल्यूएस - 192
एसटी - 120
पीडब्ल्यूडी - बी : 25
पीडब्ल्यूडी - सी : 23
पीडब्ल्यूडी - डीई : 06
पीडब्ल्यूडी - ए : 07
HIGHLIGHTS
- इंडिया पोस्ट द्वारा 1421 पदों के लिए घोषित किया गया परिणाम
- कई बार बढ़ाई गई थी आवेदन की आखिरी तारीख
Source : News Nation Bureau