इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के 1054 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहे हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2018 है. इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है-
कुल पदों की संख्या- 1054
पद का नाम- सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव
उम्र- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र में 3 साल और SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.
योग्यता- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदक को एक क्षेत्रीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.
और पढ़ें: UPSRTC Recruitment 2018: रोडवेज में 3060 कंडक्टरों की होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार IB की आधिकारिक वेबासाइट mha.gov.in और ncs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट से आवेदक भर्ती से जुड़ी अन्य सारी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं.
फीस- भर्ती के लिए आवेदन की फीस की बात करें, तो सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 50 रु. फीस देनी होगी वहीं SC/ST, Ex-serviceme और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए किसी भी तरह का कोई फीस नहीं देनी है.
आखिरी तारीख इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10 नवंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं फी डिपोजिट करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2018 है.
Source : News Nation Bureau