Advertisment

ITBP भर्ती 2018: 390 पदों के लिए निकली है वैकेंसी, इस तारीख से करें आवेदन

भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम), हेड कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) और कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) के पदों पर 390 वैकेंसी निकाली है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
ITBP भर्ती 2018: 390 पदों के लिए निकली है वैकेंसी, इस तारीख से करें आवेदन

ITBP भर्ती 2018 (फोटो : ITBP वेबसाइट)

Advertisment

भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम), हेड कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) और कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) के पदों पर 390 वैकेंसी निकाली है। आईटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर वैकेंसी के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है। इन पदों पर आवेदन 4 सितंबर से शुरू होगी, वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2018 है। इन सभी पदों पर सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आरक्षण और छूटें दी जाएंगी।

390 पदों पर चयन के लिए सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) के लिए 17, हेड कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) के लिए 155 और कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) के 218 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

वेतन स्केल

सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये मासिक, हेड कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) के लिए 25 ,500 रुपये से 81,100 रुपये और कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) के लिए 21,700 रुपये से 69,100 रुपये का वेतनमान है।

आवेदन की फीस

सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) के लिए आवेदन फीस 200 रुपये, हेड कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) के लिए 100 रुपये और कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है। वहीं एससी/एसटी कैटगरी, महिलाओं और पूर्व कर्मी कैटगरी के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए आईटीबीपी की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

government jobs सरकारी नौकरी Itbp recruitment constable Employment sub-inspector आईटीबीपी Indo-Tibetan Border Police itbp recruitment 2018 itbp exam
Advertisment
Advertisment