दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU- Jawarlal Nehru University) में अलग-अलग पदों पर कुल 73 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह सभी भर्तियां विश्वविद्यालय के नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए होनी है. आइए आपको जानते हैं सभी भर्तियों से जुड़ी खास बातें-
जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट
जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के लिए कुल 44 पदों पर भर्ती होंगी, जिनमें से 19 पद केवल अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं. इस पद पर उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार सेलरी 19,900 रु से 63,200 रु तक होगी. पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास होनी चाहिए. इसके अलावा इंग्लिश टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट स्पीड होना जरूरी है.
ऑफिस अटेंडेंट
JNU में ऑफिस अटेंडेंट के लिए 20 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इनमें से 6 पद अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं. इसमें सेलरी 18,000 से 56,900 रु तक होगी. ऑफिस अटेंडेंट के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है.
स्टेनोग्राफर
यहां कुल 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें से 3 पद अनारक्षित के लिए रखे गए हैं. इसमें आपको 25,500 रु से लेकर 81,100 रु तक सेलरी मिलेगी. स्टेनोग्राफर पद के लिए आपको 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही शॉर्टहैंड में आपकी स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है.
पर्सनल असिस्टेंट
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पर्सनल असिस्टेंट के लिए 2 आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें आपकी सेलरी 35,400 रु से 1,12,400 रु के बीच होगी. पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही शॉर्टहैंड में आपकी स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है.
Source : News Nation Bureau