यदि आप भी उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिेए है..क्योंकि उत्तराखंड विधानसभा में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है.. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है.. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से कुल 38 पदों पर भर्तियां होंगी ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट- ukvidhansabha.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. चपरासी से लेकर समीक्षा अधिकारी तक कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की लास्ट डेट 30 अक्टूबर हैं. पात्र उम्मीद्वार बिना देर किए आवेदन करें..
ज्यादा जानकारी
उत्तराखंड विधानसभा में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी (Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 38 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें रिपोर्टर के पद के लिए 3 सीटें, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर 5 सीटें, रिव्यू ऑफिसर के पद पर 4 सीटें, एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर 2 सीटें, अकाउंटेंट के लिए एक सीट, असिस्टेंट फोरमैन के लिए 2 सीट, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 5 सीटें, ड्राइवर के पद पर एक सीट, सिक्योरिटी गार्ड के लिए 7 सीटें और लीटर के पद पर एक सीट तय की गई है.
पद के अनुसार योग्यता
रिपोर्टर- इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी विवि से स्नातक होना चाहिए. साथ ही हिंदी स्टेनोग्राफी में 140 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 100 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
रिव्यू ऑफिसर- ग्रेजुएशन होने के साथ कंप्यूटर और टैली अकाउंट का ज्ञान
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी- बैचलर डिग्री के साथ हिंदी और अंग्रेजी स्टेनोग्राफी का ज्ञान.
सिक्योरिटी ऑफिसर- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
एडमिनिस्ट्रेटर- होटल मैनेजमेंट में तीन साल का डिप्लोमा
अकाउंटेंट/असिस्टेंट अकाउंटेंट- कॉमर्स की डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट फोरमैन- ग्रेजुएशन के साथ मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में आईटीआई डिप्लोमा
कंप्यूटर ऑपरेटर- 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए.
ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ वाहन चलाने का लाइसेंस
गार्ड- 10वीं पास होना चाहिए.
HIGHLIGHTS
चपरासी से लेकर समीक्षा अधिकारी तक कई पदों पर मांगे आवेदन
आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर
ज्यादा जानकारी के लिए ukvidhansabha.uk.gov.in पर करें विजिट
Source : News Nation Bureau