भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर हुई भर्ती के लिए मेंसएग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट Licindia.in पर जाकर देख सकते है. यानि कि जो उम्मीदवरा मेंसपरीक्षा को पास किए होंगे उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. मालूम हो कि जो उम्मीदवार प्री परीक्षा में पास हुए थे, उन्हें ही मेंसपरीक्षा में बैठने का मौका मिला था.
और पढ़ें: नोटबंदी के बाद PM मोदी 8 नवंबर को फिर लिखेंगे नया इतिहास, जानें क्या
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
1. सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
2. इसके बाद वहां careers के सेक्शन पर जाएं.
3. अब वहां लिखें Recruitment of Apprentice Development Officers 2018-19 के लिंक पर क्लिक करें.
4. अब आप LIC ADO result पर क्लिक करें.
5. इसके बाद अपने जोन के रिजल्ट के पीडीएफ पर क्लिक करें.
6. अब आप पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
7. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें.
ये भी पढ़ें: बेहतर वेतन के बजाए सुरक्षित नौकरी को महत्व देते हैं भारतीय युवा : सर्वेक्षण
बता दें कि एलआईसी असिस्टेंट की मेंसपरीक्षा 11 अगस्त और 22 सितंबर को आयोजिक कराई गई थी. LIC ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के 1753 पदों पर भर्ती के लिए इस साल मई में नोटिफिकेशन जारी किया था.