उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शानदार खबर सामने आई है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अब अपने कैंपस में रहकर ही जॉब कर सकते हैं, जिससे उनकी अच्छी-खासी इनकम भी हो सकेगी. इसके साथ ही छात्र कई तरह के खर्च खुद ही उठा सकेंगे. जी हां, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों के लिए 'कर्मयोगी योजना' की शुरुआत की है. इस योजना के तहत लखनऊ यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को कैंपस में ही पार्ट-टाइम जॉब देगी.
ये भी पढ़ें- IIT प्रवेश के लिए घोषित किए जाएंगे पात्रता के नए मानदंड
लखनऊ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ए.के. राय ने कहा कि योजना के तहत एक छात्र, एक दिन में अधिकतम 2 घंटे काम कर सकता है. एक छात्र को एक शैक्षणिक सत्र में सर्वाधिक 50 दिनों तक ही काम दिया जाएगा. खास बात ये है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी 'कर्मयोगी योजना' के तहत छात्रों को काम करने के लिए 150 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से सेलरी भी देगी.
Source : News Nation Bureau