MPESB Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB) ग्रुप-4 भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. 3000 से ज्याद पदों पर नियुक्तियां होंगी. इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. जैसे उम्र, योग्यता के साथ-साथ जरूरी फॉर्म भरने की फीस, डॉक्यूमेंट्स के बारे में पहले समझ लें फिर Mpesb.mp.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन फॉर्म भरें. (MPESB Recruitment 2023)
3 हजार से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति (MPESB Recruitment 2023)
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के मुताबिक, 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती (MPESB Recruitment 2023) होगी. इनमें कई कैटेगरी है. जिसमें ग्रुप-4 के तहत सहायक ग्रेड-3, स्टेनो-टाइपिस्ट, शीघ्रलेखक और अन्य के कुल 3047 पद शामिल हैं. (MPESB Recruitment 2023)
क्या है शैक्षिक योग्यता (MPESB Recruitment 2023)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. अगर उम्मीदवार 12वीं पास नहीं है तो वह इसके लिए इलिजेबल नहीं हो सकता है. (MPESB Recruitment 2023)
क्या होगी उम्र सीमा (MPESB Recruitment 2023)
इस भर्ती प्रक्रिया (MPESB Recruitment 2023) के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. (MPESB Recruitment 2023)
यह भी पढ़ें : UPSSSC PET 2023 : पीईटी 2023 को लेकर Good News, जानें कब होगी परीक्षा और ऐसे करें तैयारी
25 मार्च है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख (MPESB Recruitment 2023)
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 मार्च है. 25 मार्च की रात 12 बजे से पहले इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यानी इच्छुक कैंडिडेट्स के पास अभी 18 दिनों का समय बचा हुआ है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह एक बार इसकी आधिकारिक वेबसाइट का विजिट कर नोटिफिकेशन प्रक्रिया (MPESB Recruitment 2023) को पढ़ लें. (MPESB Recruitment 2023)
Source : News Nation Bureau