Sarkari Naukari: कोरोना काल में इस विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन से लेकर सैलरी तक सबकुछ

कोरोना काल में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. 512 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
demo

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना काल में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. 512 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हो गई है. उत्तरी कोलफील्ड लिमिटेड (NCL Recruitment 2020) ने 512 पदों पर बंपर निकाली है. असिस्टेंट फोरमैन और टेक्नीशियन पोस्ट (Assistant Foreman and Technician posts) के लिए वैकेंसी निकली है. योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस की पूरी जानकारी पढ़ लें, साथ ही आवेदन करने से पहले अधिक जानकारी के लिए NCL के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

यह भी पढ़ें- मथुराः श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के बीच धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

वैकेंसी डिटेल

- असिस्टेंट फोरमैन (E&T) (Trainee) ग्रेड- C - 7 पद
- असिस्टेंट फोरमैन (मेकैनिकल) (ट्रेनी) ग्रेड -सी - 72 पद
- टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी) कैटेगरी III - 149 पद
- टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी) कैटेगरी- III - 174 पद
- टेक्नीशियन टर्नर (ट्रेनी) कैटेगरी-III - 19 पद
- टेक्नीशियन मेकैनिस्ट (ट्रेनी) कैटेगरी- III - 08 पद
टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी) कैटेगरी -II- 83 पद

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट से सुलह की कोशिश में कांग्रेस आलाकमान, सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला

जनरल कैटिगरी के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.

sarkari naukri Government Job Corona Era
Advertisment
Advertisment
Advertisment