Advertisment

NPCIL Recruitment 2023: 325 पदों के लिए मांगे आवेदन, इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम NPCIL ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. 325 एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवदेन करने को कहा गया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
NPCIL Recruitment 2023

NPCIL Recruitment 2023( Photo Credit : social media)

Advertisment

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (NPCIL) ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. 325 एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवदेन करने को कहा गया है.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को 28 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले अप्लाई करना होगा. यह इंटरव्यू 5 से 17 जून 2023 तक संभावित रूप से आयोजित होंगे. NPCIL Bharti 2023 के तहत कुल 325 पदों को भरा जाना है. उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें. सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास बीई/ बीटेक की डिग्री के साथ वैध GATE 2021/2022/2023 का स्कोर होना जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए आपकों अधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाना होगा.

चयन का मापदंड

उम्मीदवार को अगर नौकरी पाना चाहते हैं तो उन्हें अधिसूचना के आधार पर आवेदन करना होगा. यह भर्तियां एक्जीक्यूटिव पदों पर होनी है. यह विभिन्न विभागों में की जाएगी. एक बात का जरूर ध्यान रखें की आवेदन समय से पहले कर लें. अंत में समय आवेदन के दौरान साइट हैंग भी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, SWAT कमांडो की टीम पहुंची

NPCIL Recruitment की तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत- 11 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 28 अप्रैल

NPCIL Bharti में क्या होंगे पद 

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी में 325 पद, मैकेनिकल के लिए 123 पद, केमिकल के लिए 50 पद, विद्युत के लिए 57 पद, इले​क्ट्रॉनिक्स के लिए 25 पद, इंस्ट्रमेंटेशन के लिए 25 पद, सिविल के लिए 45 पद. 

क्या है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक डिग्री के साथ वैध GATE 2021/2022/2023 स्कोर का होना जरूरी है. 

ये होगी सैलरी

मासिक स्टाइपेंड- 55,000 रुपये
वन टाइम बुक अलाउंस के रूप में 18,000 रुपये
प्रशिक्षिण पूरा होने के बाद लेवल 10 मैट्रिक्स के तहत 56,100 रुपये प्रति माह

यहां पर आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv NPCIL Recruitment 2023 Govt Job NPCIL Jobs NPCIL Recruitment Nuclear Power Corporation of India Central Govt Jobs
Advertisment
Advertisment