Oil India Recruitment 2023: ऑयल इंडिया लिमिटेड में इंटरव्यू के जरिए भर्तियां हो रही हैं. आज इसका पहला दिन है. अभी दो दिन शेष बचे हैं. इसके लिए नोटिफिकेन भी जारी किया गया है. योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ति प्रक्रिया के तहत 40 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के तहत बिना परीक्षा यानि साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा. ये पद अनुबंध के आधार पर होगा.
कितनी सीटों पर मांगे आवेदन
Oil India में भर्ती के तहत 40 पदों पर आवेदन मांगा गया हैं. बॉयलर ऑपरेटर के पदों पर यह भर्तियां होंगी.
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ दो वर्ष के समय का ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ सरकारी प्राधिकरण द्वारा वैध और वर्तमान क्लास I बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है. इस शैक्षिक योग्यता के साथ न्यूनतम दो वर्षों का संबंधित ट्रेड में काम करने का एक्पीरियंस होना चाहिए.
क्या होगा वेतन
उम्मीदवार अगर इंटरव्यू के जरिए चयनित हो जाता है. तो उसे बेहतर वेतन भी मिलेगा. बॉयलर ऑपरेटर के पद पर चुने जाने के बाद वेतन 16,640 रुपये से 19,500 रुपये माह तय किया गया है.
अहम तिथियां
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 40 खाली पदों को भरने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 04/03/2023 से 06/03/2023 तक होने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
Source : News Nation Bureau