Advertisment

Patna High Court PA Recruitment 2019: पटना हाईकोर्ट में ये पद हैं खाली, आज ही करें अप्लाई

इच्छुक और योग्‍य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर patnahighcourt.gov.in पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं. इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जून, 2019 हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Patna High Court PA Recruitment 2019: पटना हाईकोर्ट में ये पद हैं खाली, आज ही करें अप्लाई

पटना हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट 2019

Advertisment

Patna High Court Recruitment 2019: पटना हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्‍टेंट (Personal Assistant recruitment) के पोस्‍ट के लिए रिक्रूटमेंट होनी है. इस रिक्रूटमेंट के तहत कुल 131 पोस्ट भरे जानें हैं. इच्छुक और योग्‍य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर patnahighcourt.gov.in पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं. इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जून, 2019 हैं.

योग्यता (Patna High Court Recruitment Educational Qualification)
आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता स्‍नातक डिग्री है. इसके साथ ही अभ्‍यर्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं इस भर्ती के लिए आवेदकों को शुल्‍क समेत अन्‍य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना पढ़ सकते हैं. बता दें कि इसके अलावा कई अन्‍य सरकारी विभागों में नौकरियां निकली हैं. 

यह भी पढ़ें: RBSE Rajasthan 10th Matric Result 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित

इनमें एक हैं ऑल इंडिया मेडिकल ऑफ मेडिकल सांइसेस (एम्स), रायपुर. जी हां एम्‍‍‍स रायपुर में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की पोस्‍ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 जून से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है. उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिक जानकारी देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट ने OBC आरक्षण को लेकर लिया बड़ा फैसला, 14 फीसदी से बढ़ाकर किया 27

Patna High Court Recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन
Step-1- Patna High Court के ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर विजिट करें.
Step-2- पटना हाई कोर्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर
Patna High Court Recruitment पर क्लिक करें.
Step-3- अब आपके सामने एक पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
Step-4- इसमें सभी शैक्षणिक जानकारियां दर्ज कर दें.
Step-5- डॉक्‍यूमेंट्स अटैच करने के बाद Enter बटन पर एंटर कर दें.
Step-6- इसके बाद एक प्रिटंआउट भविष्‍य के लिए रखकर लें.

HIGHLIGHTS

  • पटना हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्‍टेंट (Personal Assistant recruitment) के पोस्‍ट के लिए रिक्रूटमेंट होनी है.
  • आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता स्‍नातक डिग्री है. 
  • Patna High Court Recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन

Source : News Nation Bureau

bihar jobs gov jobs patna high court recruitment 2019 high cour recruitment 131 personal assistant recruitment 2019 patna high court patnahighcourt.gov.in patna highcourt Patna high court recuritment qualification patna high court recruitment offi
Advertisment
Advertisment
Advertisment