Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश में दूसरे केंद्र पर भी परीक्षा स्थगित, जानें मुख्य वजह

मध्य प्रदेश कर्मारी चयन मंडल ने एक और परीक्षा केंद्र पर बिजली नहीं होने के कारण पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है.

author-image
Prashant Jha
New Update
patwari

patwari exam( Photo Credit : File)

Advertisment

Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश कर्मारी चयन मंडल ने एक और परीक्षा केंद्र पर बिजली नहीं होने के कारण पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है. शहर के अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (सेंटर-1, 2) परीक्षा केंद्र पर 400 उम्मीदवार शामिल होने वाले थे. परीक्षा दोपहर 2: 30 बजे से शुरू होने वाली थी, लेकिन बत्ती गुल होने की वजह से शाम 5 बजे तक शुरू नहीं हो पाई. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जोरदार हंगामा किया. परीक्षार्थियों के शोरगुल होने पर परीक्षा केंद्र प्रभारी ने पुलिस को सूचित कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया. केंद्र प्रभारी ने कहा कि परीक्षा की नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. 

नीमच में भी परीक्षा हो चुकी है स्थगित

इससे पहले नीमच के भी एक केंद्र पर आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 17 मार्च को पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी.  प्रभावित अभ्यर्थियों को नया परीक्षा केंद्र, नई परीक्षा तिथि व समय की जानकारी जल्द ही दी जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से सहायक संपरीक्षक, पटवारी और अन्य पद भरे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: भाजपा को वापसी; कांग्रेस को पलटवार की उम्मीद, जद(एस) किंगमेकर चाह रही बनना

15 मार्च से आयोजित है परीक्षा

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च से राज्य भर में आयोजित है. इसके माध्यम से मध्य प्रदेश में पटवारी और ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती होनी है. अकेले पटवारी पद की 6755 भर्ती होगी. पटवारी भर्ती परीक्षा राज्य के कई जिलों में हो रही है. इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा शामिल हैं.

200 अंकों की हो रही परीक्षा

 लिखित परीक्षा 200 अंकों की है. 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से सवाल पूछे जाएंगे.

madhya-pradesh Patwari Exam 2023 Patwari Exam Patwari Recruitment 2022 Madhya Pradesh breking news
Advertisment
Advertisment
Advertisment