पंजाब नेशनल बैंक में Senior Manager, Manager और Office (IT) के कुल 325 पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. इच्छुक उम्मीदवार आज ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं. General/OBC/EXSM वालों को आवेदन शुल्क 600 रुपये और SC/ST/PWBD उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे.
पदों की जानकारी -मैनेजर्स और ऑफिसर्स
कुल पदों की संख्या -325
योग्यता - अलग अलग पोस्ट्स के लिए योग्यता और वर्क एक्सपीरिएंस अलग है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
उम्र - हर पोस्ट के लिेए उम्र की सीमा अलग अलग है . ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
कैसा होगा एग्जाम का पैटर्न
एग्जाम में कुल 200 प्रश्न होंगे जिसमें से Reasoning के 50 प्रश्न जिसमें हर प्रश्न 1 नंबर का, English Language का 50 प्रश्न जिसमें हर प्रश्न 1/2 नंबर के, Quantitative Aptitude के 50 प्रश्न जिसमें हर प्रश्न 1 नंबर का, और Professional Knowledge के 50 प्रश्न जिसकी मैक्सिमम मार्किंग 75 नंबर की है. Professional Knowledge आपके पोस्ट के अनुसार अलग - अलग होगी. इस परीक्षा के लिए आपके पास कुल 120 मिनट का समय होगा.
ऐसे करें एप्लाई
STEP - 1 - परीक्षा में एप्लाई करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाएं
STEP - 2 - Recruitments टैब पर क्लिक करें.
STEP - 3 - 325 टेक्निकल ऑफिसर्स वैकेंसी के लिंक पर क्लिक करें.
STEP - 4 - न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें-
DIRECT LINK : CLICK HERE FOR APPLY
Source : News Nation Bureau