Advertisment

Railway Recruitment 2019: रेलवे में 992 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं Apply

इन पदों पर 10वी और ITI पास लोग अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 24 जून है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Railway Recruitment 2019: रेलवे में 992 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं Apply

RRB Apprentice Recruitment 2019

Advertisment

Railway Apprentice Job: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की खोज कर रहे नवयुवकों के लिए अच्छी खबर आई है. रेलवे में 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इंडियन रेलवे (Railway, RRB) की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री अप्रेंटिस के 992 पदों पर रिक्रूटमेंट कर रहा है. इन पदों पर 10वी और ITI पास लोग अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 24 जून है.
पद का नाम
अप्रेंटिस (Apprentice)
कुल पदों की संख्या

यह भी पढ़ें: Indian Army Recruitment 2019: Territorial Army में officer पद पर निकली भर्तियां, आज ही करें अप्लाई
992
योग्यता (Eligibilty)
इन पदों पर 10वीं पास Apply कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना जरुरी है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
उम्र सीमा (Age Limit)
इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने की मिनिमम एज लिमिट 15 साल और मैक्सिम 24 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1.10.2019 के हिसाब से की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के इस भत्ते में की दोगुनी बढ़ोतरी

इस आधार पर होगा चयन (Selection Process)
कैंडिडेट का चयन 10वीं में प्राप्त अंक और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
स्टाइपेंड (Stipend)
फ्रैशर (Fresher)
पहले साल- 5700 माह
दूसरे साल- 6500 प्रति माह
पूर्व आईटीआई उम्मीदवार
पहले साल- 5700 माह
दूसरे साल- 6500 प्रति माह
तीसरे साल- 7350

यह भी पढ़ें: दिल्ली वासियों की जेब होगी और ढीली, केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया ऑटो का किराया

आवेदन फीस (Application Fee)
Gen/EWS/OBC के लिए- 100 रुपये
SC/ST/PWD कोई फीस नहीं लगेगी.

HIGHLIGHTS

  • इंटीग्रल कोच फैक्ट्री अप्रेंटिस के 992 पदों पर रिक्रूटमेंट.
  • 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.
  • नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें Apply.

Source : News Nation Bureau

sarkari naukri Railway apprentice recruitment Rrb Jobs Apprentice Jobs in Railway 10th pass jobs in railway job in railway Apprentice eligibility railway apprentice eligibility rrb apprentice salary
Advertisment
Advertisment
Advertisment