RRC Recruitment: 1 लाख से ज्यादा पदों पर रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी A-Z सभी जानकारी

Level -I वैकेंसी के लिए 12 मार्च 2019 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
RRC Recruitment: 1 लाख से ज्यादा पदों पर रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी A-Z सभी जानकारी

RRC Recruitment 2019

Advertisment

Railway Recruitment Cell - RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने Group D की 1,03,769 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जबकि एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 अप्रैल है. Level -I की वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 12 मार्च 2019 से अप्लाई कर सकते हैं.

योग्यता (Eligibility)
Group D एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए आपको 10वीं पास या (ITI) कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

रिजर्वेशन (Reservation)
OBC के लिए 3 वर्ष और SC, ST कैटेगरी के लिए 5 वर्ष आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: FSSAI recruitment 2019: 275 पोस्ट के लिए आई वैकेंसी, ऐसे करें Register

एग्जाम फीस (Exam Fee)
Group D के लिए आवेदन करने के लिए 500 रुपये का फीस देना होगा. हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा (Computer Based Test) में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे.

कैसे भरें फीस (How to Pay)
आपको ऑनलाइन फीस (Net Banking/ Credit Card/ Debit Card/UPI) जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, एसबीआई चालान / पोस्ट ऑफिस चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है. SC, ST, महिला, PWD, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 रुपये देने होंगे.

आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:UPSC EXAM 2019: IAS और IFS के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज, इस लिंक पर क्लिक कर भरें फार्म

रेलवे में एक लाख पदों पर आवदेन के लिए डायरेक्ट लिंक्स - इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की इन क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर Group D के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Central Railway: www.rrcer.com 
North Western Railway: www.nwr.indianrailways.gov.in 
Eastern Railway: www.rrcer.com
Southern Railway: www.rrcmas.in 
East Central Railway: www.rrcecr.gov.in 
South Central Railway: www.scr.indianrailways.gov.in 
East Coast Railway: www.rrcecor.org 
South Eastern Railway: www.ser.indianrailways.gov.in 
Northern Railway: www.rrcnr.org 
South East Central Railway: www.secr.indianrailways.gov.in
North Central Railway: www.rrcald.org
South Western Railway: www.rrchubli.in 
North Eastern Railway: www.ner.indianrailways.gov.in 
Western Railway: www.rrc-wr.com 
Northeast Frontier Railway: www.nfr.indianrailways.gov.in 
West Central Railway: www.wcr.indianrailways.gov.in

Source : News Nation Bureau

Railway Recruitment 2019 Railway Recruitment Cell Recruitment 2019 railway recruitment 2019-20 1 lakh vacancy in railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment