RRB Group D Exam 2018: उम्मीदवारों के लिए बनी Help Desk, ऐसे पूछें ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े सवाल

RRB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की है कि ग्रुप डी की कंप्यूटर बेस्ड परिक्षा (CBT) 17 सितंबर से शुरू होगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
RRB Group D Exam 2018: उम्मीदवारों के लिए बनी Help Desk, ऐसे पूछें ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े सवाल

RRB Group D Exam 2018

Advertisment

भारतीय रेलवे बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D 2018) की परीक्षा के लिए के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है। RRB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की है कि ग्रुप डी की कंप्यूटर बेस्ड परिक्षा (CBT) 17 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद भर्ती परीक्षा 18 सितंबर को होगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड कल जारी किया जाएगा।

बता दें कि इस परिक्षा में लगभग 63000 पदों के करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए एक हेल्प डेस्क की सुविधा भी दे रहा है। इस डेस्क की सहायता से उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी कोई भी सवाल पूछ सकता है।

आरआरबी ग्रुप डी हेल्प डेस्क (RRB Group D Help Desk)

- ग्रुप डी के उम्मीदवार अपनी समस्या दूर करने और सवाल पूछने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र की RRB वेबसाइट पर जाएं।

- होमपेज पर दिए गए CEN-02/2018 - Click Here for Help Desk (Level-1 Posts) के लिंक पर क्लिक करें।

- अब अपनी User Id और Date Of Birth भरकर लॉग इन करें।

- अब आप ग्रुप डी से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं।

ऐसे करें RRB Group D Admit Card डाउनलोड

1. सबसे पहले अपने क्षेत्र (रीजन) की RRB वेबसाइट पर जाएं।

2. होमपेज पर दिए गए Click here to down load e-call letter, Exam City & date advice and SC/ST travel Authority for CBT for level-1 posts under CEN 02/2018 के लिंक पर क्लिक करें।

3. मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन करें।

4. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।

5. भर्ती परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें: RRB Group D admit card 2018: आरआरबी समूह डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन साइटों से करें डाउनलोड

साथ ही रेलवे ने सभी उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए आगाह किया कि नौकरी का लालच दे ठगने और जालसाजी करने वाले रैकेट्स से सावधान रहें। RRB ने यह साफ कर दिया कि चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

ग्रुप डी CBT में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं, परीक्षा का समय 1 घंटा होता है। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी, हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई मार्क्स काटे जाएंगे। इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं। पहले चरण सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी (Physical Eligibility Test) के लिए बुलाया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

Railway Recruitment Board rrb group d Railway Group d Rrb Group D Exam Date Rrb Group D Admit Card Issue Rrb Group D Help Desk Rrb Group D Exam Date 2018 Rrb Admit Card 2018 Railway Recruitment 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment