Advertisment

RRB Group D admit card 2018: आरआरबी समूह डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन साइटों से करें डाउनलोड

रेलवे ने ग्रुप डी (Group D) के 63 हजार पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी कर दिया है.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
RRB Group D admit card 2018: आरआरबी समूह डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन साइटों से करें डाउनलोड

आरआरबी समूह डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी (फाइल फोटो)

Advertisment

रेलवे ने ग्रुप डी (Group D) के 63 हजार पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी किया गया है. RRB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की है कि ग्रुप डी की कंप्यूटर बेस्ड परिक्षा (CBT) 17 सितंबर से शुरू होगी.

बता दें कि इस परिक्षा में लगभग 63000 पदों के करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि - 'परीक्षा 17 सितंबर, 2018 से शुरू हो सकती है. 10 दिन पहले यानी कल (7 सितंबर) को परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और शिफ्ट का जानकारी सामने आएगी.'

साथ ही रेलवे ने सभी उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए आगाह किया कि नौकरी का लालच दे ठगने और जालसाजी करने वाले रैकेट्स से सावधान रहें. RRB ने यह साफ कर दिया कि चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

ग्रुप डी CBT में 75 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा का समय 1 घंटा होता है. सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई मार्क्स काटे जाएंगे. इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं. पहले चरण सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी (Physical Eligibility Test) के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी देखें: IBPS Recruitment 2018: बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पोस्ट पर होगी बंपर भर्ती, जानिए आवेदन से जुड़ी बातें

RRB Group D Admit Card इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेकः

RRB Ahmedabad - www.rrbahmedabad.gov.in
RRB Ajmer - www.rrbajmer.gov.in
RRB Allahabad - www.rrbald.gov.in
RRB Bangalore - www.rrbbnc.gov.in
RRB Bhubaneshwar - www.rrbbbs.gov.in
RRB Bilaspur - www.rrbbilaspur.gov.in
RRB Chandigarh - www.rrbcdg.gov.in
RRB Chennai - www.rrbchennai.gov.in
RRB Gorakhpur - www.rrbgkp.gov.in
RRB Guwahati - www.rrbguwahati.gov.in
RRB Jammu - www.rrbjammu.nic.in
RRB Kolkata - www.rrbkolkata.gov.in
RRB Malda - www.rrbmalda.gov.in
RRB Mumbai - www.rrbmumbai.gov.in
RRB Muzaffarpur - www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB Patna - www.rrbpatna.gov.in
RRB Ranchi - www.rrbranchi.gov.in
RRB Secunderabad - www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB Siliguri - www.rrbsiliguri.org
RRB Thiruvananthapuram - www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

Source : News Nation Bureau

Railway Recruitment Board RRB rrb group d Railway Group d Rrb Group D Exam Date Rrb Group D Admit Card Issue Rrb Group D Exam Date 2018 Rrb Admit Card 2018 RRB Group D admit card 2018 issue
Advertisment
Advertisment