आरआरबी कल ग्रुप डी (RRB Group D) परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर सकती है. उत्तर कुंजी जारी होने के करीब 15 दिनों बाद इसके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी की उत्तर कुंजी 11 जनवरी को जारी होगी. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 17 सितंबर 2018 से 10 दिसंबर 2018 तक सीबीटी परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) आयोजित किए थे.
खबरों के मुताबिक एक आरआरबी अधिकारी ने बताया कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 जनवरी को जारी कर सकती है. अभ्यार्थी किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवा सकती है. इसके लिए उन्हें 7 दिन का समय दिया जाएगा.
अधिकारी ने ये भी बताया कि आरआरबी ग्रुप डी परिक्षा का परिणाम फरवरी में जारी किया जा सकता है.
उम्मीदवार अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी और जन्मतिथि की मदद से आंसर-की चेक कर सकेंगे.
और पढ़ें: RRB ALP 2nd Stage Exam Date : जारी हुई परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल, देखें लिंक
गौरतलब है कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थी. 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी में पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा. पीईटी परीक्षा का शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी होगा.
Source : News Nation Bureau