उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा माइन्स निरीक्षक के पदों पर भर्ती कराई जा रही है. आयोग ने पांच जून को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत कर दी थी. इस भर्ती में एक जुलाई 2022 तक न्यूनतम 21 वर्ष की आयुसीमा पूरी कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.योग्य उम्मीदवार चार जुलाई तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी या आवेदन के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. यूपीपीएससी की माइन्स इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास खनन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानें आगे
इसके साथ किसी भी प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा दे चुका हो या एनसीसी में बी प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थियों को तरजीह दी जाएगी. इस बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना को देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ति में उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा.इसके साथ परीक्षा में गलत उत्तर देने पर एक—तिहाई अंकों की निगेटिव मार्किंग का नियम लागू होगा.
Source : News Nation Bureau