RRB ALP 2nd Stage Exam Date : जारी हुई परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल, देखें लिंक

उम्मीदवार परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
RRB ALP 2nd Stage Exam Date : जारी हुई परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल, देखें लिंक

RRB ALP 2nd Stage Exam : जारी हुई परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल

Advertisment

रेलवे भर्ती बोर्ड एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) की दूसरे स्टेज की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल (RRB ALP Exam Date, City & Shift Details) जारी कर दी गई है. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.

कब है दूसरे स्टेज की परीक्षा

दूसरे स्टेज की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी को होगी. एएलपी दूसरे स्टेज परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी कि एडमिट कार्ड (RRB ALP CBT 2 Admit Card) 17 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा.

तीसरे स्टेज की परीक्षा

दूसरे स्टेज की सीबीटी में 2 पेपर होंगे. पेपर A जो कॉमन पेपर होगा और सभी उम्मीदवारों को देना होगा. जबकि पेपर B ट्रेड के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.  लिंक पर क्लिक कर दूसरे स्टेज की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक कर सकते हैं, फिर चाहे आपने किसी भी आरआरबी के लिए आवेदन किया हो.

RRB ALP 2nd Stage Exam Date & City Live Updates:

9 जनवरी 2019, 02:00 pm: बता दें कि SC/ST उम्मीदवार अपना ट्रेवल पास भी डाउनलोड कर सकते हैं.

9 जनवरी 2019, 01:30 pm: परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल जारी कर दी गई है.

यहां से देखें - RRB ALP Exam Date, City And Shift Details

9 जनवरी 2019, 01:23 pm: परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल 1:30 पर जारी कर दी जाएगी. यह जानकारी RRB Bhopal पर दी गई है.

9 जनवरी 2019, 12:59 pm: दूसरे स्टेज की परीक्षा में सिर्फ वहीं उम्मीदवार बैठ सकेंगे जिन्होंने पहले स्टेज की परीक्षा पास की थी.

9 जनवरी 2019, 12:16 pm:

RRB ALP 2nd Stage Dates, City/Exam Centre ऐसे कर पाएंगे चेक


स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए CEN-01/2018 - Click here to view 2nd Stage CBT Exam City & Date , travel pass for SC/ST candidates and 1st stage CBT score (ALP & Technician). के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करें.
स्टेप 4: आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी.

9 जनवरी 2019, 12:10 pm: दूसरे स्टेज की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

Railway Recruitment Board RRB ALP technician RRB ALP Exam Date
Advertisment
Advertisment
Advertisment