RRB JE Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर का एडमिट कार्ड जारी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर एग्जाम 22 मई से 27 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
RRB JE Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर का एडमिट कार्ड जारी

RRB Admit Card

Advertisment

RRB JE Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (The Railway Recruitment Board-RRB) ने RRB Junior Engineer Exam के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर एग्जाम 22 मई से 27 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा. Stage -1 की परीक्षा कम्पयूटर बेस्ड एग्जाम (Computer based CBT exam) होगी. 

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों तथा एग्जिट पोल 2019 (Exit Poll 2019) के लिए यहां करें क्लिक- CLICK HERE

RRB Junior Engineer Exam के अलावा डिपो सामग्री अधीक्षक, और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के कुल 13,387 पोस्ट को भरा जाना है. आरआरबी जेई एग्जाम Stage-1 पास करने के बाद Stage-2 के लिए एलिजिबल होंगे.

सैलरी (RRB Salary)
रेलवे की इन पो्स्ट के लिए 35,400 रुपये प्रति महीने सैलरी मिलेगी.

RRB JE admit card 2019: How to download- ऐसे करें आरआरबी
Step 1: बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

यह भी पढ़ें: BSE Odisha 10th Matric Result 2019: इस दिन आएगा ओडिशा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Step 2: होमपेज पर, ‘RRB CEN 03 city intimation, call letter’ के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: आप एक नए होम पेज पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे.
Step 4: Click on the center you have applied from (आपने जिस सेंटर के लिए अप्लाई किया है उस पर क्लिक करें)
Step 5: Log-in using registration id (अपने रजिस्ट्रेशन आई डी से लॉग इन करें)
Step 6: Admit card will appear (एडमिट कार्ड आपके सामने होगा)

HIGHLIGHTS

  • RRB JE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डीटेल
  • RRB JE की सैलरी
  • आरआरबी जेई परीक्षा से रिलेटेड सारी इंफार्मेशन


Source : News Nation Bureau

Railway Recruitment Board RRB Railway Recruitment 2019 RRB je admit card
Advertisment
Advertisment
Advertisment