रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 1.30 लाख भर्तियां निकाली है. इसके लिए वैकेंसी का विज्ञापन निकाला है. विज्ञापन के मुताबिक 30,000 वैकेंसी नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटिगरीज (NTPC), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मिनिस्टीरियल ऐंड आइसोलेटेड कैटिगरीज और करीब 1,00,000 भर्ती कैंडिडेट्स लेवल-1 पोस्ट्स के निकाली गई है.
इन सभी पोस्ट के लिए अप्लाई की तारीख भी अलग-अलग होगी. एनपीटीसी कैटिगरीज के लिए अप्लाई करने की तारीख 28 फरवरी से शुरू होगी. वहीं पारा मेडिकल स्टाफ के लिए रजिस्ट्रेशन 4 मार्च से शुरू होगा. मिनिस्टीरियल ऐंड आइसोलेटेड के लिए 4 मार्च से ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. वहीं लेवल-1 के लिए 12 मार्च से आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु होगा.
यह विज्ञापन आप 23 फरवरीसे 1 मार्च 2019 वाले एंप्लॉयमेंट न्यूजपेपर में देख सकते है.
आइए जानते हैं कि अलग- अलग कैटिगरीज में कौन-कौन से पोस्ट के लिए कर सकते हैं अप्लाई-
नॉन-टेक्नीकल पॉप्युलर कैटिगर (NTPC): जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शल कम टिकेट क्लर्क, कॉमर्शल अप्रैंटिस, स्टेशन मास्टर, सीनियर अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट वगैरह.
इसे भी पढ़ें: असम में बोले पीएम नरेंद्र मोदी बोले- 'कुछ लोगों के लिए पैदा होते ही 'भारत रत्न' रिजर्व हो जाता था'
पैरा-मेडिकल स्टाफ: फार्मसिस्ट, ईसीजी टेक्नीशन, स्टाफ नर्स, हेल्थ ऐंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मसिस्ट, ईसीजी टेक्नीशन, लैप असिस्टेंट, लैप सुप्रिटेंडेंट आदि.
मिनिस्टीरियल ऐंड आइसोलेटेड कैटिगरी:जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट.
लेवल-1 पोस्ट्स: असिस्टेंट पॉइंट्समैन और दूसरे डिपार्टमेंट्स में लेवल-1 पोस्ट, ट्रैक मेनटेनर ग्रेड IV, कई टेक्निकल डिपार्टमेंट में हेल्पर/असिस्टेंट.
Source : News Nation Bureau