RRB NTPC 2019 Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी (RRB NTPC) के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) पदों के लिए वैकेंसी निकाली थीं. जल्द एनटीपीसी (NTPC) के पदों पर होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) जारी करेगा. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card 2019) आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट् www.rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Patna High Court PA Recruitment 2019: पटना हाईकोर्ट में ये पद हैं खाली, आज ही करें अप्लाई
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 (RRB NTPC Admit Card 2019) ऐसे करें डाउनलोड
Step 1. सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2. होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step 3. लिंक पर क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी उसमें उम्मीदवार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
Step 4. अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन खुल जाएगा उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग
आपको बता दें कि एनटीपीसी भर्ती की सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ लाना जरूरी होगा, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. RRB NTPC के तहत रीक्रूट होने वाले आवेदकों को सातवें वेतनमान के आधार पर सैलरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- High Paying Jobs: यहां है Social Media Manager की पोस्ट पर वैकेंसी, Salary 26 लाख रुपए
नौकरी पाने के लिए आवेदकों को 2 स्तरीय सीबीटी परीक्षा देनी होगी. इसके बाद आवेदकों को स्किल टेस्ट भी देना होगा. ध्यान दें कि सीबीटी 1 में पास होने वाले आवेदक ही सीबीटी 2 की परीक्षाएं दे सकेंगे. इसके बाद सीबीटी 2 में पास होने वाले उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट होगा. इन सभी परीक्षाओं के बाद आवेदकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे और उन्हें मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा. RRB NTPC के तहत नौकरी पाने के लिए आवेदकों के प्रदर्शन को देखकर बनाई गई मेरिट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- RRB JE Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जूनियर इंजीनियर का एडमिट कार्ड जारी
सीबीटी 1 परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. जिसमें जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर, गणित के 30 नंबर और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर होंगे. तो वहीं सीबीटी 2 की परीक्षा 120 नंबर की होगी. जिसमें जनरल अवेयरनेस के 50, गणित के 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 35 अंक होंगे. दोनों ही परीक्षाओं को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा. बता दें कि इन परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
Source : News Nation Bureau