रेलवे भर्ती बोर्ड ने 23 फरवरी को रोजगार समाचार पत्र में Group D पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. RRB NTPC में 1.3 लाख से ज्यादा वैकेसी हो सकती है. उम्मीदवार 28 फरवरी को RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये नोटिफिकेशन चेक कर पाएंगे. पिछले साल, रेल मंत्रालय ने Group D और Group C में 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किए थे जिसके लिए 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे.
RRB NTPC recruitment 2019: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों को एक कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी, इसके बाद आपका शारीरिक धीरज परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण (physical endurance test और physical measurement test)किया जाएगा. अंत में आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
यह भी पढ़ें: Career Guidance: ड्राइंग और पेटिंग में कैसे बनाएं सफल करियर, कमाएं पैसे के साथ नाम भी
कौन- कौन से पदों पर खाली है जगह
ग्रुप डी श्रेणी में शामिल पदों में जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट हैं। वाणिज्यिक अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पद खाली है. जिसके लिए ये नोटिफिकेशन आ रहा है.
RRB NTPC recruitment 2019:पोस्ट का विवरण
कुल वैकेंसी: 1,30,000
लेवल -1 पद: 1,00,000
पैरा-मेडिकल स्टाफ: 30,000
RRB NTPC recruitment: इंपार्टेंट डेट्स
नोटिफिकेशन जारी करने की डेट - 28 फरवरी
पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए रजिस्ट्रेश शुरू - 4 मार्च
यह भी पढ़ें: Exam Stress Management: एग्जाम टाइम में इन बेहतरीन योगासनों को करके करें स्ट्रेस को रिलीज
पहली बार उम्मीदवारों को रेलवे नौकरियों में सरकार के नए शुरू किए गए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) आरक्षण का लाभ मिलेगा. इन सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. उपरोक्त श्रेणियों में रिक्तियां, स्तर -1 को छोड़कर, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगी, जो संबंधित श्रेणी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने के बाद होगी. लेवल -1 की रिक्तियों का उल्लेख रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
Source : News Nation Bureau