अगर आप काफी समय से नौकरी की तलाश में दर-बदर भटक रहे है तो आपको ये खबर थोड़ी राहत दे सकती हैं. दरअसल, रेलवे में इस साल 1 जून में करीब 2.98 लाख से अधिक पद खाली रह गए थे. इन पदों के लिए 2.94 लाख कर्मचारियों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसकी जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में कहा, ' रेलवे में पिछले एक दशक में 4.61 लाख से अधिक लोगों की भर्ती की गई. इसके साथ ही अभी तच रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर रेल मंत्री ने बताया, ' 1,51,843 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई हैं और 2019-20 में 1,42,577 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएंगी. इसमें आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण को ध्यान में रखा गया है.'
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड पैरामेडिकल कैटेगरी (RRB Paramedical) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. ये परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: RRB NTPC 2019 Recruitment: जल्द जारी होंगे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इसके साथ ही इस परीक्षा के बाद रेलवे एनटीपीसी (RRB NTPC), मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटिड कैटेगरी और ग्रुप डी (RRC Group D) की भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा.