स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं. वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों को लेकर आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sail.co.in/ पर जाकर क्लिक करके आवेदन कर सकता है. इसके साथ उम्मीदवार सीधे इस लिंक SAIL Recruitment 2022 Notification PDF पर भी क्लिक करके अधिसूचना को देख सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 333 पदों पदों पर भर्तियां होंगी.
अहम तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर
रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्याः 333
एक्जीक्यूटिव 8 पद
नॉन एक्जीक्यूटिव 325 पद
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
अलग-अलग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क भी विभिन्न है. असिस्टेंट मैनेजर सामान्य, ओबीसी, ईडब्लयूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम, विभागीय उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है. ऑपरेटर सह तकनीशियन , बॉयलर ऑप्टर, खनन फोरमैन, सर्वेयर, फायर ऑपरेटर, प्रशिक्षु और ऑपरेटर, सह तकनीशियन प्रशिक्षु में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम, विभागीय उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये रखी गई है.
क्या होगी चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में तय समय पर हिंदी और अंग्रेजी में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. कंप्यूटर आधारित टेस्ट सीबीटी में 2 खंडों में 100 मल्टीलेवल आंसर रूप में प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय दो घंटों के लिए होगा. यूआर, ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 50 पर्सेंटाइल स्कोर, एससी, एसटी,ओबीसी, नॉन क्रीमी लेयर, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 40 पर्सेंटाइल स्कोर तय किया गया है.
Source : News Nation Bureau