UPSSSC PET 2021 UP PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (PET-2021) को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. आयोग ने जहां अधिसूचना जारी कर पीईटी 2021 के अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है तो वहीं यूपी पीईटी 2022 (UP PET 2022) के परीक्षार्थियों के लिए Bed News है. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 (UPSSSC PET 2022) वाले अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. ऐसे में इस बीच यूपी में जो भी नई भर्तियां आएंगी, उसमें 2022 वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Shraddha Walkar Murder Case: आफताब के घर से मिला नक्शा, शव के टुकड़ों का लेखाजोखा है दर्ज
आपको बता दें कि यूपी पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता 27 अक्टूबर 2022 को समाप्त हो गई थी. यूपी की योगी सरकार ने PET 2021 के एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. आयोग ने 2021 वाले परीक्षार्थियों के पीईटी स्कोर कार्ड की वैधता अवधि बढ़ा दी है. अब इन अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड की वैधता 8 जनवरी 2023 तक या जब तक पीईटी 2022 का रिजल्ट न आ जाए जारी रहेगी. वहीं, UPSSSC ने अबतक PET 2022 के रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं जारी किया है.
यह भी पढ़ें : बंगले की लड़ाई 'गुर्गा' और 'रोड छाप' पर आई, इन नेताओं की फिसली जुबान!
आपको बता दें कि अब अगले साल यानी 8 जनवरी 2023 तक आयोग की नई भर्तियों में सिर्फ पीईटी 2021 के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे. पीईटी 2021 को लेकर जारी अपडेट के बाद कई परीक्षार्थी ये अनुमान लगा रहे हैं कि पीईटी 2022 का परिणाम जारी होने में अभी और देरी हो सकती है. हालांकि, इसे लेकर आयोग ने कोई सूचना नहीं जारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यूपी पीईटी 2022 का रिजल्ट जारी हो सकता है.