SSC GD Constable Result Scorecard 2022 Decleard: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्स्टेबल (GD), राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2022 में सिपाही के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी नेअसम राइफल्स में SSF और और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का भी स्कोर कार्ड जारी किया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे वह भी अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CAPF), SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के 50,187 कॉन्स्टेबल (जीडी) पदों के लिए भर्ती निकाली है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि परीक्षा के अंक अब आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार यहां से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat: मंदिर से लौटते समय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
23 मई तक जांच कर सकते हैं अंक
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पंजीकृत पासवर्ड का इस्तेमाल करके 23 मई, 2023 तक अपने अंकों की जांच-पड़ताल कर सकते हैं. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित हुई थी. रिजल्ट 08 अप्रैल, 2023 को जारी किए गए थे.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड ऐसे करें
-सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
-रजिस्ट्रेश नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
-कॉन्स्टेबल जीडी स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
-स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें
उम्मीदवार स्कोर कार्ड का एक प्रिंट आउट ले लें.
भर्ती चयन प्रक्रिया
SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), चिकित्सा परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल हैं.