सशस्त्र सीमा बल 2019: 150 जीडी कांस्टेबल पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत ग्रुप-

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सशस्त्र सीमा बल 2019: 150 जीडी कांस्टेबल पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

150 जीडी कांस्टेबल पदों के लिए निकली भर्ती

Advertisment

सशस्त्र सीमा बल (SSB), गृह मंत्रालय ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत ग्रुप- "सी " में कुल 150 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. एसएसबी कांस्टेबल के पात्र उम्मीदवारों द्वारा 13 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2019 है. इच्छुक लोग इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक होना चाहिए. भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

यह भी पढ़ें- एक करोड़ 10 लाख नौकरियां समाप्त, इनमें 88 लाख महिलाओं ने खोयी Job

पद का नाम

कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)

कुल पदों की संख्या

150 पद

पदों का विवरण

  1. फुटबॉल - 05
  2. बास्केटबॉल - 15
  3. हॉकी - 07
  4. शूटिंग (स्पोर्ट्स) - 09
  5. आर्चरी - 05
  6. एथलेटिक्स - 30
  7. जिमनास्टिक - 07
  8. रेसलिंग - 21
  9. बॉक्सिंग - 05
  10. जूडो - 10
  11. वेट लिफ्टिंग - 06
  12. बॉडी बिल्डिंग - 02
  13. साइकिलिंग - 03
  14. एक्वेस्ट्रियन - 03
  15. बैडमिंटन - 04
  16. ताईक्वांडो (क्यूरुगी) -08

सैलरी

21,700 - 69,100/-रुपये

योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष.

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन मेज़रमेंट ऑफ़ हाइट, डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), मेज़रमेंट ऑफ़ चेस्ट और वेट, रिटेन एग्जामिनेशन, डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) और रिव्यु मेडिकल एग्जामिनेशन (आरएमई) के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक लोग ssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

home ministry Government Job ssb constable sports quota Armed Border Force
Advertisment
Advertisment
Advertisment